342 किलो अवैध चंदन लकड़ी जब्त कर दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ (प्रात:काल संवाददाता)। जिला पुलिस स्पेशल टीम द्वारा गत रात्रि को सदर थाना क्षेत्र रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई करते हुए 342 किलो अवैध चंदन की लकड़ी को जप्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि संगठित अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला विशेष टीम को सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के सामने स्थित नंदू ट्रेवल्स के मालिक पवन शर्मा द्वारा सलीम भाई व राजू भाई निवासी कलंदर खेड़ा थाना निकुंभ द्वारा भेजे हुए अवैध गीली चंदन की लकड़ियों के 7 पार्सल को अपने पचवटी स्थित निवास से एक टेंपो में भरकर नंदू ट्रेवल्स पर लेकर आ रहा है, जिस वाडिया काच म रखकर कानपर की तरफ भिजवाया जाएगा। सूचना विश्वसनीय होने से जिला विशेष टीम द्वारा प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन के सामने पहुंच कर तुरंत निगरानी शुरू की। सूचना के अनुसार जैसे ही चन्दन की गीली लकडियों से भरा हआ टेम्पो नंदु ट्रेवल्स पर पहुँचा तो पूर्व से ही मुस्तैदी से तैनात जिला विशेष टीम द्वारा दबिश दे कर टेंपो चालक दिनेश पिता सत्यनारायण तैली निवासी शभूपुरा व नंदू ट्रेवल्स का मालिक पवन शर्मा पिता शिवनारायण शर्मा निवासी पंचवटी सेंती को अवैध चंदन से भरे टैंपू को डिटेन कर सदर थाना पुलिस को सूचित किया। _ इस पर सदर थाना पुलिस द्वारा उक्त दोनों अभियुक्तों को धारा 379, 411 आईपीसी व 41, 42 फारेस्ट एक्ट में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर अवैध चंदन की लकड़ी के भरे हुए कुल 7 पार्सल व तीन पहिया टेंपो को जप्त किया गया। जप्तशुदा अवैध चंदन की लकड़ी का तोल किया तो कुल वजन 341 किलो 800 ग्राम हुआ।



पुलिस की गिरफ्त में चंदन तस्करी के आरोपी।


जिसका बाजार मूल्य अनुमानित 3 लाख है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि उक्त बरामदशदा चंदन की लकड़ियां सलीम खान पिता भंवर खान निवासी भागल थाना बड़ीसादड़ी व राजू खान पिता ईसाक खान निवासी कलंदर खड़ा थाना निकुभ व अन्य द्वारा अवध कारोबार के उद्देश्य से सफेद कट्टो में भरकर कानपुर उत्तर प्रदेश की तरफ पार्सल करवाने हेतु हमारे पास भेजी गई थी। पूर्व में भी कलंदर खेड़ा व सादुलखेड़ा के व्यक्तियों द्वारा अवैध चंदन की लकड़ी का 15 से 20 बार नंदू ट्रेवल्स के मार्फत उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश पार्सल किया जा चुका है। पुलिस को शक नहीं हो और कोई मुखबिरी नहीं हो इस कारण आरोपी पवन शर्मा द्वारा चंदन की लकड़ी के पार्सल को अपने पंचवटी स्थित घर पर दिन में ही मंगवा कर रख लिया जाता था तथा जब ट्रैवल्स बस रेलवे स्टेशन पर स्थित नंदू ट्रेवल्स पर आती थी तब उक्त पार्सल को तरंत घर से टेंपो में मंगवा कर ट्रेवल्स बस में लोड कर दिया जाता था। इस प्रकार नंदू ट्रेवल्स के मालिक पवन मिलीभगत कर अवैध चंदन की लकड़ी का तस्करा का काराबार कइ दिना स किया जा रहा था।