रेलवे बोर्ड के अधिकारी पुरस्कार प्राप्त करते हुए।
रेल मंत्रालय प्रातःकाल संवाददाता ___ मुम्बई। भारतीय रेल के पोर्टल 'रेल मदद' ने 23वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेस अवार्ड में एक्सेलेंस इन प्रोवाइडिंग सीटिजन सेंट्रिक डिलीवरी श्रेणी में रजत ट्रॉफ का पुरस्कार जीता। यह पुरस्कार को क्रिस के महाप्रबंधक/डब्लूए शुभेन्दु सिन्हामहाप्रबंधक/डब्लूए शुभेन्दु सिन्हा, रेलवे बोर्ड की संयुक्त निदेशक/पीजी सश्री ऋष शर्मा, आईटीसीटीसी की निदेशक पर्यटन रजनी हसीजा, क्रिस के वरिष्ठ प्रोजक्ट इंजीनियर अमित झा एवं आईआरसीटीसी के वरिष्ठ एक्जिक्यूटीव मनोज कुमार के साथ रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक जन शिकायत विवेक श्रीवास्तव द्वारा ग्रहण किया गया। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविंद्र भाकरके अनुसार नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफइंडिया, वर्ली-मुंबई में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया तथा पुरस्कार वितरित किये गये। इस प्रदर्शनी में भारतीय रेल की ओर से पश्चिम रेलवे द्वारा सहभागिता की गई।