4 माह का शिशु देता है धरना


जामिया में फिर पुलिस-छात्रों में भिड़त , कई घायल।


नई दिल्ली। एकबार फिर जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों और पुलिस भिंड़त हुई। सोमवार को नागरिकता कानून खिलाफ मार्च निकाला, जिसमें छात्रों की पुलिस साथ झड़प हुई। इस झड़प में कई छात्र घायल हुए हैंहुई। इस झड़प में कई छात्र घायल हुए हैं। दिल्ली पुलिस छात्रों के मार्च को संसद की ओर जाने से रोक रही थी। कुछ छात्रों का आरोप है कि उन पर पलिस ने हमला किया। पलिस पर छात्रों ने यह भी आरोप लगाया है कि उन पर लाठीचार्ज किया गया हैबताया जा रहा है कि जो छात्र मार्च में आगे खड़े थे और पुलिस के हटाने पर भी नहीं रुक रहे.